भगवान राम एक आदर्श राजा होने के साथ ही एक आदर्श बेटे भी थे: फरीद पूर्व मंत्री ने कही बात
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता
फतेहपुर बाराबंकी। एक जनप्रतिनिधि का यह दायित्व होता है कि वह अपने क्षेत्र में कराये जाने वाले विकास कार्यो में किसी भी प्रकार का भेदभाव न करे। लेकिन बीजेपी सरकार में गांव के गरीब मजदूर व किसान राजनैतिक उपेक्षा का शिकार हो रहे है। समाजवादी पार्टी सरकार के इन मंसूबो को कभी पूरा नही होने देगी, इसके लिये हमारे कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे है। उक्त विचार सपा सरकार के पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई ने क्षेत्र के ग्राम बडकापुरवा मजरे सिंगहा में आयोजित रासलीला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। उन्होने कहा कि जब जब इस धरा पर पाप बढने लगते है तो ईश्वर राम, कृष्ण, मो0 साहब इत्यादि का रुप लेकर समाज से पाप का अन्त करके समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करते थे। भगवान राम एक आदर्श राजा होने के साथ ही एक आदर्श बेटे भी थे। पिता के वचन के पालन के लिये उन्होने 14 वर्ष वन मे बिताये। यदि भाई की बात करे तो भरत जैसे भ्रात प्रेमी और कोई नही हो सकता उन्होने राज पाट छोडकर अपने बडे भाई जो सन्यासी थे उन्ही की तरह 14 वर्ष बिताये। हमे उस बेटे उस राजा उस भाई से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके पदचिन्हो पर चलना चाहिए। राम जैसा आदर्श राजा व बेटा बनने के लिये मनुष्य में त्याग भावना होना आवश्यक है। बीजेपी सरकार ने चुनावी समर में जनता से झूठे वादे करके उन्हे छलने का कार्य किया है। श्री फरीद ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा लगाने वाली सरकार ने सिर्फ अपनो का विकास किया है। पूर्ववर्ती सरकार में प्याज की बढती कीमतों पर रोने वाली सरकार ने अपनी सरकार में शायद प्याज खाना ही छोड दिया है। भाजपा सरकार में प्रदेश की बहु बेटियां सुरक्षित नही है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है। सरकार भी पीडित परिवारों को सहायता पहुंचाने में भेदभाव कर रही है। भाजपा सरकार ने जिस झूठ के सहारे अपनी सत्ता बनाई है, वहीं झूठ आने वाले 2022 के चुनाव में उनकी लुटिया डुबोयेगा। जनता भाजपा सरकार के छलावे को जान चुकी है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य नसीम गुडडु, चेयरमैन प्रतिनिधि बेलहरा अयाज खां, सुनील सोनी, इन्देश रावत, डा0 राजेश यादव, अम्बिका प्रसाद रावत, नसीर आलम, किशोरी लाल, मंगरे बाबा, संजय सिंह, स्वामी शिवकुमार भारद्वाज, जेम्स यादव, राममिलन, डॉ लवकुश यादव, गणेश मुनि, डॉ धनीराम चैहान आदि मौजूद थे।मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता