मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सम्पन्न हुआ 13 गरीब कन्याओं का विवाह क्षेत्रीय विधायक, अधिकारियों व गणमान्यजनों ने दिया वर-वधू को आशीर्वाद
बहराइच बिशेश्वरगंज विधानसभा पयागपुर अंतर्गत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के तहत बिशेश्वरगंज ब्लाक के मुख्यालय पर उपजिलाधिकारी कीर्ति प्रकाश भारती की अध्यक्षता व बीडीओ की देखरेख में ब्लाक हुज़ूरपुर पयागपुर बिशेश्वरगंज के अनु.जाति 07, पिछड़ा वर्ग के 04, अल्पसंख्यक वर्ग के 02 ज़रूरतमन्द, निराश्रित/निर्धन परिवारों की बालिकाओं का विवाह उनकी सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया।विकास खण्ड मुख्यालय बिशेश्वरगंज में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख बीना राज मिश्रा रही। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ने सभी नवविवाहित जोड़ों को दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी ईश्वर से प्रार्थना है कि वर-वधू सम्पूर्ण जीवन खुशहाल जिन्दगी बसर करें और इनके जीवन में कोई कष्ट न आए। उन्होंने कहा कि पूर्व में शादी अनुदान दिया जा रहा था और वर्तमान सरकार में भी शादी अनुदान की योजना संचालित हो रही है। परन्तु प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शिता का परिणाम है कि सामूहिक विवाह योजना को लागू करके एक ही पण्डाल के नीचे सामाजिक समरता का माहौल पैदा किया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें शामिल सभी लोग अपने को वर-वधू दोनों परिवारों का हिस्सा मान रहे है। वही
विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख बिशेश्वरगंज बीना राज मिश्रा ने नव विवाहित वर वधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जिस तरह सीता माता ने अनुसूया को वरदान दिया था उसी प्रकार इन नवविवाहित को भी मेरी तरफ से आशीर्वाद है कि हमेशा खुशहाल रहे।कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजकुमार शुक्ला जिला उपाध्यक्ष भजपायुमो आनंद पाण्डेय जिला कार्यक्रम अधिकारी जीडी यादव खण्ड विकास अधिकारी पयागपुर श्वेता मिश्रा सीडीपीओ दीपा गुप्ता मंच संचालक पंडित कृष्ण मोहन शुक्ला पंडित अजीत शुक्ला संतोष कुमार तिवारी पीडी सिंह मुख्यसेविकाओं में नूतन सिंह नरमी सहाना बेगम शाहनाज श्यामा व आंगनबाड़ी संघ की अध्यक्ष संजू पाण्डेय सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।