बहराइच कैसरगंज बहराइच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का कैसरगंज के ग्राम गढी में जिला पंचायत प्रतिनिधि अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व मे भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया। उनके स्वागत के लिए पहले से मौजूद सैकड़ों लोगो ने राज्यपाल श्री खान का भव्य स्वागत कर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। अपने स्वागत से अभिभूत राज्यपाल श्री खान ने कहा कि वह अपने घर में आए हैं और अपनों के बीच पहुंच कर बेहद खुश हैं उन्होंने कहा कि कैसरगंज की जनता ने सदैव उन्हें प्यार दिया है वह जीवन भर इसे भुला नहीं सकते। राज्यपाल श्री खान ने वहां उपस्थित सैकड़ों की संख्या में लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया तथा लोगों का कुशल क्षेम भी पूछा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, मन्त्री पुत्र गौरव वर्मा,बादशाह सिंह,अजीत सिंह, संजय सिंह व अशोक सिंह से मिलकर उन्होने क्षेत्र के लोगो का हालचाल पूछा। इसके बाद उनका स्वागत मदनी इन्टर कालेज के प्रबन्धक हाजी रईस के रामलीला मैदान के निकट स्थित प्रतिष्ठान पर हुआ जहां सैकडो की संख्या मे उपस्थित लोगो ने उनका अभिवादन किया। हाजी रईस व अरशद रईस सहित सैकडो लोगो ने उनका माला पहना कर स्वागत किया। यहाॅ लोगो ने उन पर पुष्प वर्षा भी की।स्वागत कर करने वालो मे प्रभात सिंह, नीरज श्रीवास्तव, सन्दीप सिंह विसेन, महात्मा सिंह, नीलेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, विनय कुमार सिंह, प्रवेश चौधरी, आदि मौजूद रहे।