भाजपा सरकार ने युवाओं को कर दिया बेरोजगार।अच्छे दिनों के सपने दिखा कर युवाओं के साथ किया विश्वासघात-जीतलाल सरोज

हरदोई । जिला युवा कांग्रेस,हरदोई द्वारा ब्लॉक सण्डीला में बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह यादव के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली व ग्राम सिकरोरी में नौकरी संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि उ०प्र०युवा कांग्रेस कुँवर गौरांग देव चौहान जी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जीतलाल सरोज मौजूद रहे।

युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर गौरांग देव चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को कर दिया बेरोजगार।अच्छे दिनों के सपने दिखा कर युवाओं के साथ विश्वासघात किया गया।देश के इतिहास में सबसे ज्यादा बेरोजगारी मोदी सरकार में है।
युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव यूवा कांग्रेस/प्रभारी हरदोई मनिल बाजपेई ने कहा कि* बढ़ती बेरोजगारी की वजह से युवाओं में मोदी सरकार के प्रति आक्रोश है।अब देश का युवा सरकार से रोजगार का हक मांग रहा है।कोऑर्डिनेटर हरदोई विकास शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार में देश का हर वर्ग त्रस्त है।

प्रदेश कांग्रेस सचिव जीतलाल सरोज ने कहा कि रोजगार युवाओं का अधिकार है।सरकार युवाओं को उनका अधिकार देना ही पड़ेगा।देश का युवा अब मोदी सरकार के खोखले वादों में फंसने वाला नहीं।कार्यक्रम को युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह यादव, अलीगढ़ जिलाध्यक्ष मोहम्मद फहीम, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस मोहन सिंह,सण्डीला युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नसीम वारसी, सण्डीला ब्लॉक अध्यक्ष इदरीस वारसी, नवरत्न द्विवेदी, डॉ ओमप्रकाश अर्कवंशी, ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर ओमप्रकाश मिश्रा,अरुण त्रिपाठी,शिवकुमार,अरमान,सोनू,नागेंद्र यादव,उदय यादव,दिनेश यादव, रामनरेश,शकील अहमद आदि वेरोजगार युवा साथी मौजूद रहे।

Don`t copy text!