जिस समाज में भेदभाव की दीवारें खड़ी की जाएं वह कभी उन्नति नहीं कर सकता: सैयद अब्दुल्लाह

मदरसा जामे  फुरकानिया मैं नारी सुरक्षा के तहत कार्यक्रम आयोजित

संडीला,हरदोई। शनिवार सुबह 10:00 बजे मदरसा जामें फुर्कानिया संडीला में ”नारी सुरक्षा एवं नारी सम्मान,, के तहत “लैंगिक भेदभाव उन्नति में बाधक,, के विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य तथा शहर काजी श्री सैयद मोहम्मद अब्दुल्ला आरिफ ,समस्त अध्यापक एवं छात्र ,छात्राओं ने भाग लिया।
आयोजित कार्यक्रम में श्री अब्दुल्ला ने अपने संबोधन में कहा: सभी मानव जाति एक माता पिता के संतान हैं। मनुष्यों के बीच रंग, नस्ल ,जाति ,भाषा और लैंगिक किसी भी आधार पर भेदभाव उचित नहीं है। जिस समाज में भेदभाव की दीवारें खड़ी की जाती है वह समाज कभी भी उन्नत नहीं कर सकता। इस्लाम धर्म में नर नारी सब के अधिकार विशेष रूप से तथा विस्तार से बताए गए। अतः हम सब इस्लामी निर्देशानुसार जीवन व्यतीत करें और समाज के एक अच्छे सदस्य बनें।। कार्यक्रम में कुल 35 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मौलाना यासिर अब्दुल कयूम कासमी व अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।।

Don`t copy text!