बिजनौर में दबिश देने गई पुलिस टीम को महिलाओं ने बंधक बनाया –

https://www.smnews24.com/?p=2557&preview=true

धामपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव निन्दरू में स्थित चौकी पुलिस रविवार सुबह एक मामले में आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गांव में पहुंची। इस दौरान पुलिस पड़ोसी के घर से होती हुई आरोपित के घर पहुंची और उसे पकड़ लिया। इससे गुस्साई महिलाओं ने पुलिस को घेर लिया और मेन गेट का ताला लगाकर पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। इस दौरान आरोपित भी फरार हो गया। पुलिस कर्मियों की सूचना पर धामपुर कोतवाली से पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने पुलिसकर्मियों को छुड़ाया और मामला शांत कराया।घटना रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे की है, निन्दरू गांव में स्थित पुलिस चौकी के इंचार्ज जयपाल सिंह अपने तीन पुलिसकर्मियों के साथ गांव में आरोपित अफजाल पुत्र सरदार के घर दबिश देने गए थे। इस दौरान पुलिस टीम सीधे अफजाल के घर में ना जाकर उसके पड़ोसी शादाब पुत्र अबरार के घर में अचानक घुसी और उसके जीने से होती हुई छत के माध्यम से अफजाल के घर में जा पहुंची। इस तरह अचानक पुलिसकर्मियों के घर में घुसने से महिलाएं और बच्चे डर गए और दोनों के घर में अफरा-तफरी मच गई।दोनों घरों की महिलाएं इकट्ठा हो गई और पुलिसकर्मियों का विरोध करने लगीं। चौकी इंचार्ज ने खुद को घिरता देख दो पुलिस कर्मियों को वहां से भेज दिया। महिलाओं ने मेन गेट के अंदर से ताले लगा लिए और पुलिसकर्मियों को घेर लिया। बाहर निकले दोनों पुलिस वालों ने धामपुर में अधिकारियों को सूचना दी। महिलाओं को काफी समझाने के बाद भी वे शांत नहीं हुई। जिसके करीब 45 मिनट बाद धामपुर कोतवाली से दर्जन भर से अधिक अतिरिक्त पुलिस बल और महिला पुलिसकर्मी भेजे गए। उन्होंने बंधक बनाए पुलिसकर्मियों को मुक्त कराया और महिलाओं को शांत किया। गौरतलब है कि करीब 3 माह पूर्व लड़की को ले जाने के एक मामले में भीड़ ने निन्दरू चौकी पर तोड़फोड़ और आगजनी कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 14 नामजद आरोपित सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस मुन्ना, सईद, अफ्फान आदि करीब आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है। अभी भी कुछ फरार है, पुलिस रविवार सुबह इसी मामले में आरोपित अफजाल को गिरफ्तार करने पहुंची थी

Don`t copy text!