रमपुरवा राजकीय इंटर कालेज में प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

बहराइच ।उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद बहराइच के मुख्य आयुक्त जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पांडे के निर्देशन में राजकीय इंटर कॉलेज रमपुरवा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक मनोज पांडे जिला संगठन आयुक्त स्काउट व गाइड ,रामकुमार तिवारी जिला प्रशिक्षण आयुक्त तथा विवेक तिवारी ट्रेनिंग काउंसलर ने छात्र छात्राओं को स्काउट गाइड संबंधी ज्ञान व प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रथम सोपान तथा द्वितीय सोपान के प्रशिक्षण के इस शिविर में बच्चों को ध्वज शिष्टाचार, टोली विधि, प्रार्थना, नियम, प्रतिज्ञा, गांठ और बंधन, प्राथमिक उपचार, बिना बर्तन के भोजन बनाना, तंबू निर्माण आदि कौशलों को सिखाया गया।टोलियाँ बनाकर किये गए प्रदर्शन के मूल्यांकन के आधार पर टोली 3 की लीडर शशि को प्रथम,टोली 4 की रिद्धि को द्वितीय व टोली 5 की प्रिया मिश्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।टोली 1 के लीडर अनुज,टोली 6 की नूपुर अवस्थी व टोली 2 की आरती को सांत्वना पुरस्कार के योग्य पाया गया।इन सभी टोलियों के प्रमुखों को प्रधानाचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर प्रधानाचार्य बच्छराज ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण की गतिविधियों व कौशलों को सीख कर हम जीवन की वास्तविक समस्याओं का सामना करने के लिए तैयार होते हैं। हमारे अंतःकरण में सेवा की भावना का विकास होता है। जीवन में स्वानुशासन की भावना विकसित होता है तथा हम सीमित संसाधनों में जीवन जीने की कला सीखते हैं। हमारा शारीरिक, मानसिक, चारित्रिक व नैतिक विकास होता है। स्काउट व गाइड प्रशिक्षण से हम सभी में संस्कार का निर्माण होता है। ऐसा सुशिक्षित व प्रशिक्षित व्यक्ति समाज को सही दिशा देता है। सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय में आयोजित होने वाले ऐसे प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर आत्मविकास करना चाहिए ।प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यालय के शिक्षक व स्काउट गाइड प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह तथा पंकज अवस्थी की देखरेख में संपन्न हुआ। समापन के अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता डॉ अनिमेष कुमार मिश्र, शिक्षक प्रवीन कुमार सिंह, पवन कुमार अवस्थी आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!