दुर्घटना में हुई की मौत व बुजुर्ग के गम्भीर रूप से घायल होने की खबर सुनकर विधायक ने घर पहुंचकर दी सांत्वना
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ जितेंद्र यादव की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर टिकैतनगर मार्ग पर मुश्काबाद गांव के समीप बीती शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में नवयुवक की मौत व एक बुजुर्ग के गम्भीर रूप से घायल होने की खबर सुनकर रविवार को विधायक राम चन्द्र यादव अहमदाबाद व हलीम नगर गांव पहुंचकर उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।इसके साथ ही परिजनों को इस दुखद घड़ी में हर सम्भव मदद का आश्वासन देते हुए गम्भीर रूप से घायल बुजुर्ग ब्राह्मण के घर पहुचकर पूरे इलाज का खर्चा स्वंय उठाने की बात कही।
बताते चले कि बीते शुक्रवार को रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मुश्काबाद गांव के पास छोटा हाथी व बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार पिंटू पुत्र राम केतार लगभग 26 वर्ष ग्राम अहमदाबाद व राम भुलावन पुत्र भवानी लगभग 65 वर्ष ग्राम हलीम नगर गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।जिनमे से अहमदाबाद निवासी पिंटू यादव की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई थी।रविवार को क्षेत्रीय विधायक सर्वप्रथम अहमदाबाद गांव पहुचे।जहां मृतक परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए कहा कि इस तरह की घटना काफी दुखद होती है। इसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है पर इस दुख की घड़ी में परिवार को काफी संयम रखने की जरूरत है।इस दुख की घड़ी में मैं स्वयं व पूरा भाजपा परिवार आपके साथ खड़ा है।जब भी जरूरत हो हम सब इस शोक संतप्त परिवार के लिए हाजिर हैं।तत्पश्चात श्री यादव हलीम नगर गांव पहुँचे जहां इसी दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग राम भुलावन का हाल चाल लिया औए उनके इलाज के बारे में परिवार वालो से पूछताछ की।विधायक ने परिजनों से कहा कि पण्डित जी के स्वास्थ्य की चिंता न करें जो भी खर्च होगा हम स्वंय उठाएंगे।इसके अलावा 10 दिन पूर्व पेटुआ गंज निवासी जसकरन पशुओं का चारा काटते समय पट्टे में फंसकर बुरी तरह घायल हो गए थे।इलाज के दौरान रविवार को जस करन की मौत हो गई।मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।अंतिम संस्कार में पहुचे क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शोक संतृप्त परिवार का हर सम्भव मदद का आश्वाशन दिया।विधायक के साथ सन्तोष यादव,अनिल लोधी,सुनील यादव,राम केवल लोधी,डॉ0 शोभालाल यादव,अभिमन्यु,राम प्रताप सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।