सांडी/अरवल/हरपालपुर,हरदोई। निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों के संगठनों द्वारा सोमवार एवं मंगलवार को हड़ताल का आह्वान किया गया था ।इसी क्रम में आज सोमवार को सांडी बिलग्राम ,अरवल, हरपालपुर सहित जिले के बैंकों के साथ-साथ देशभर के बैंक हड़ताल में शामिल रहे ।लोगों द्वारा बैंकों की हड़ताल की जानकारी ना होने के कारण परेशान लोग भटकते दिखाई दिए। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से बैंक की छुट्टियां भी चल रही थी। आज कार्य दिवस होने के कारण बैंकों का खुलना प्रस्तावित था, परंतु हड़ताल को देखते हुए बैंक के बंद रहे लोग लेनदेन संबंधी कारणों से बैंक के चक्कर लगाते दिखे परंतु उन्हें निराशा ही हाथ लगी। कल मंगलवार को भी बैंक कर्मियों की हड़ताल है ,जिस कारण आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यह हड़ताल बैंक कर्मियों द्वारा बैंकों के निजीकरण के विरोध में की जा रही है, जिसका कोई समाधान निकलने पर ही आगे का कदम बैंक कर्मियों के संगठनों द्वारा उठाया जाएगा।
Related Posts