सांडी,हरदोई।पुलिस द्वारा अबैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अलग अलग तीन लोगों को 60 लीटर शराब सहित गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए बिधिक कार्यवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के निर्देशन में अबैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना क्षेत्र के बेहटी चिरागपुर गांव निवासी कुंज बिहारी को 20 लीटर तथा सैदापुर गांव निवासी मजाकी के पास से 20 लीटर,आदमपुर गांव निवासी बृजेश के पास से 20 लीटर कच्ची शराब बीती रात थाना पुलिस द्वारा बरामद की गई। थानाध्यक्ष अनिल सक्सेना ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी ,साथ ही कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान इसी प्रकार चलता रहेगा।
Related Posts