पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के 80वें जन्मदिन11 फरवरी 2020 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह/निकाह समारोह आयोजित
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट
बाराबंकी 18 दिसम्बर । वरिष्ठ सपा नेता ,विकास पुरुष ,राज्य सभा सदस्य ,पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा जी के 80वें जन्मदिन 11 फरवरी 2020 पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह/निकाह समारोह आयोजित किया जायेगा। यह निर्णय श्रीराम वाटिका के निदेशक वीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता और हरिप्रसाद वर्मा ,प्रदीप सारंग की उपस्थिति में हुई बैठक में लिया गया है। श्री सिंह ने बताया है कि सामूहिक विवाह/ निकाह समारोह में पंजीकरण हेतु आवेदन फार्म श्रीराम वाटिका हैदरगढ़ रोड़, बाराबंकी से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर 26 जनवरी 2020 तक जमा किये जा सकते हैं।