सर्दी ने बढ़ा दी आम लोगो की मुश्किल

एसएम न्यूज24टाइम्स बाराबंकी

पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट बदल ली है।वीते दिनों हुई बारिश और ओलो की बौछार ने सबसे ज़्यादा उम्रदराज़ लोगों की मुश्किलें पैदा कर दी है।दो दिन से धूप नही निकलने से गलन भरी ठंड महसूस की जा रही है।जिसका असर हर तबके पर नजर आ रहा है।लगभग सभी को आग और अलाव की दरकार है।मजबूर वे सहारा लोगों की मदद के लिए प्रशासन ने उझानी मे रैन बसेरा खोल रखा है।सर्दी का असर सड़को पर भी आम हो रहा है।सर्दी में ग्राहकों की कमी से दुकानदार खाली बैठे है,सड़के सुनसान लग रही है।हाईवे भी सर्द मौसम की मार झेल रहे है।वाहनों की रफ्तार धीमी हो गयी है,लोड वाहनों का स्टाफ सड़क किनारे ढावों पर रुककर ठंड कम होने का इंतज़ार करते दिख रहे है।कुल मिलाकर इस सर्दी ने आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दी है।एसएम न्यूज24टाइम्स बाराबंकी

Don`t copy text!