रामनगर, बाराबंकी। श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा ब्लाक में शिविर लगाकर लोगों को रोजगार के बारे में जानकारी दी गई तथा श्रमिकों के पंजीकरण आवेदन आवेदन प्राप्त किए गए। इस मौके पर बोलते जिला सेवायोजन अधिकारी चंद्रचूड़ ने श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं को बताया और पढ़े लिखे लोगों से कहा कि अपना पंजीकरण सेवायोजन पोर्टल पर जरूर करा लें। विनुयना फर्टिलाइजर्स कंपनी के एमडीई अमित प्रकाश ने बताया कि उनकी कंपनी फील्ड वर्कर के रूप में लोगों को काम दे रही है अगर किसी व्यक्ति को कार्य करना हो तो उनसे जुड़ कर काम कर सकता है। धन वर्षा कंपनी के एच ऑर मुकेश कुमार ने बताया कि उनके यहां से भी फील्ड वर्क का काम होता है। उनकी कंपनी खेती किसानी के दवाओं का काम करती है। बीएसए कारपोरेशन के सुपरवाइजर नागेंद्र यादव ने ट्रेनिंग देकर रोजगार देने की बात बताई। मौजूद श्रमिको का पंजीकरण फॉर्म भरवाया गया। योजनाओं की जानकारी देते हुए इस मौके पर एपीओ सहित ब्लॉक के अन्य लोग मौजूद रहे।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211