5 किलो डेढ़ सौ ग्राम मारफीन बरामद, आठ गिरफ्तार

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

बाराबंकी। मंगलवार को जैदपुर थाना क्षेत्र के चंदौली माइनर पुलिया के पास से 5 किलो डेढ़ सौ ग्राम मारफीन व एक सियाज कार बरामद हुई है। सबसे पहले पकड़े तस्कर अभिषेक सिंह से पुलिस को पूछताछ में बताया कि दो साथियों के साथ ग्राम चंदौली में लेने आया था। मोहम्मद खालिद उर्फ मंत्री व अन्य लोगों से खरीदते हैं। इस आधार पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई तो मौके पर मोहम्मद खालिद उर्फ मंत्री अपने चार अन्य साथियों के साथ मारफीन की सप्लाई कर रहा था। इस को गिरफ्तार कर कब्जे से 5 किलो डेढ़ सौ ग्राम मारफीन बरामद की गई। खालिद ने पूछताछ में बताया कि वह लोग झारखंड से क्रूट माल लाते हैं। और उसमें केमिकल मिलाकर मारफीन बनाते हैं। मारफीन की छोटी छोटी पुड़िया बनाकर युवक-युवतियों व प्रतिष्ठित कॉलेजों के छात्रों को सप्लाई करते हैं। इसके अलावा कैरियर के माध्यम से बड़ी मात्रा में हरियाणा दिल्ली पश्चिमी यूपी आदि स्थानों पर भी सप्लाई करते हैं। हमारे पास माल लेने के लिए लोग नेपाल से भी आते हैं। और यहाँ से मारफीन लेकर जाते हैं। पकड़े गए अभियुक्तों में मोहम्मद खालिद उर्फ मंत्री, निजामुद्दीन, मोहम्मद रेहान, मोइनुद्दीन चार सगे भाइयों सहित मुख्तार आलम, हरेंद्र नाथ मिश्रा निवासी लक्ष्मीपुर थाना रेवती जनपद बलिया। अभिषेक सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी बरौनी थाना सैयद राजा जनपद चंदौली व अविनाश विश्वकर्मा प्रकाश विश्वकर्मा निवासी कल्याणपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ गिरफ्तार किए गए हैं। एक साथ इतनी भारी मात्रा में मारफीन पकड़े जाने के बाद जैदपुर थाना क्षेत्र में हो रही मारफीन तस्करी की पोल खुल गई है। जैदपुर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह रघुवंसी, एसएसआई मदनलाल, दरोगा विपिन सिंह, अशोक कुमार सिंह,दीवन सभाजीत, रमेश सिंह आदि शामिल थे।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

 

Don`t copy text!