भेलसर(अयोध्या)विधानसभा क्षेत्र के रौजागाँव में बुधवार को श्रम विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में सार्वजनिक उपक्रम एव निगम संयुक्त समिति विधानसभा उत्तर प्रदेश के सभापति व भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत श्रमिकों में चिकित्सा सुविधा प्रमाण पत्र तथा 20 मेधावी विद्यार्थियों को साइकिल वितरित किया।
मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से गरीबों,श्रमिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।प्रत्येक मंडल में मजदूरों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय खोले गए हैं।जिसमें पंजीकृत मजदूरों एवं असहाय बच्चों को दाखिला मिलेगा।उनका खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी।उन्होंने श्रमिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही संत रविदास शिक्षा सहायता योजना,चिकित्सा सुविधा योजना,मातृत्व,शिशु एवं बालिका मदद योजना,मृत्यु,दिव्यांगजन पेंशन योजना,अंत्येष्टि सहायता योजना,कन्या विवाह सहायता योजना,कौशल विकास एवं तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना,आवासीय विद्यालय योजना,महात्मा गांधी पेंशन योजना,गंभीर बीमारी सहायता योजना एवं मेधावी छात्र योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार के पूरे हुए 4 साल के विकास कार्यो को जनता के बीच मे रखा।इस मौके पर उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह,खाद्य पूर्ति निरीक्षक विनोद यादव,भाजपा नेता निर्मल शर्मा,पूर्व प्रधान रामचंद्र,सहायक श्रम आयुक्त एके सिंह,श्रम प्रवर्तन अधिकारी पल्लवी सिंह,रामराज लोधी,किशोरी लाल भारती,मृत्यंजय त्रिपाठी,ग्राम प्रधान रामचंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी संतोष कुमार उर्फ भुलाई भैया,कृष्ण सागर पाल,अश्वनी यादव,महतव यादव,राजा राम प्रधान,मुलायम सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।