विकास खण्ड मुख्यालयों पर आयोजित हुआ मिशन श्रमिक कल्याण 112 बेरोज़गारों को मिला रोज़गार, 939 श्रमिकों का हुआ पंजीकरण
बहराइच 25 मार्च। उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा ब्लाक स्तर पर बुधवार को एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 245 बेरोज़गार अभ्यर्थियों द्वारा उपस्थित होकर साक्षात्कार में प्रतिभाग किया गया। जिसमें से 112 बेरोज़गार अभ्यर्थियों का विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयन किया गया। इसके अलावा श्रम विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं में 939 श्रमिकों का पंजीकरण किया गया।
विकास खण्ड चित्तौरा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने श्रमिकों एवं बेरोज़गार युवक युवतियों का आहवान किया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित रोज़गारपरक योजनाआंे का भरपूर लाभ उठायें। इसी प्रकार ब्लाक रिसिया में नगर पंचायत अध्यक्ष एवं जिला संयोजक भाजपा जय प्रकाश अग्रहरि द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्रमिकों एवं बेरोज़गार अभ्यर्थियों को सम्बोधित कर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। ब्लाक फखरपुर में पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा गुलाब चन्द्र शुक्ला, महसी में विधायक प्रतिनिधि महसी द्वारा रोज़गार मेला के आयोजन के उद्देश्यों तथा श्रमिकों के कल्यार्णाथ संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले एक दिवसीय रोज़गार मेले को सफल बनाने में सेवायोजन, श्रम विभाग व विकास खण्डों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।