आरएसघाट प्रकरण को लेकर एसपी से मिला सपा प्रतिनिधि

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। एक सप्ताह पूर्व रामसनेहीघाट में मस्जिद को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें पुलिस व मुस्लिम समुदाय में झड़प हो जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने लगभग चार दर्जन से ज्यादा लोगों पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया था और लगभग डेढ़ सौ अज्ञात लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस की छापामारी से अधिकतर मुस्लिम समुदाय घरों को छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। इसी क्रम में सपा जिलाध्यक्ष हाफिज आयाज अहमद व सुबेहा चेयरमैन प्रतिनिधि अदनान चैधरी, प्रीतम वर्मा, मो. सबाह सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी यमुना प्रसाद से मांग की है कि रामसनेहीघाट में मस्जिद विवाद को लेकर जो बवाल मचा इसको एक पक्षीय न जोड़े और पुलिस बेगुनाहों को लेकर न भेजें। सपा जिलाध्यक्ष ने एसपी से वार्ता करते हुए कहा कि क्षेत्रीय पुलिस बेगुनाह मुसलमानों के घरों में तोड़फोड़ कर रही है। जिसको रोका जाना चाहिये। अदनान चैधरी ने कहा कि इस प्रकरण में जो गुनहगार है उनको सजा मिलनी चाहिये लेकिन बेगुनाहों के खिलाफ पुलिस द्वारा जो उत्पीड़न कर रही है वो निन्दनीय है। श्री चैधरी ने आगे कहा कि हमारी प्रशासन से मांग है कि मस्जिद को यथास्थित बनाये रखें। सपा नेता प्रीतम वर्मा ने कहा कि आरएसघाट तहसील परिसर में बनी मस्जिद यह कोई आज की मस्जिद नही है बल्कि ब्रिटिश के जमाने की मस्जिद है। मस्जिद सुन्नी वक्फ बोर्ड में दर्ज है। मो. सबाह ने कहा कि रामसनेहीघाट में जो हुआ वह नही होना चाहिये बाराबंकी का इतिहास है कि यहां पर हिन्दू-मुस्लिम एक साथ मिलकर रहते हैं। उन्होने अयोध्या का उदाहरण देते हुए कहा कि अयोध्या में बवाल हुआ लेकिन बाराबंकी में अभी तक हिन्दू मुस्लिम में कोई विवाद नही हुआ। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने सपा प्रतिनिधि मण्डल का आश्वस्त किया कि कोई भी बेगुनाह जेल नही भेजा जायेगा। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुख्तार अहमद शाह, मौलाना असलम, इमरान खान, आशीष सिंह आर्यन, दानिश सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

Don`t copy text!