पिछड़ो की बुलंद आवाज थे बेनी प्रसाद वर्मा: वसीम राईन

अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

-27 मार्च मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को लेकर पसमंादा मुस्लिम महाज प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक।

बाराबंकी। बेनी प्रसाद वर्मा पिछडे़, दबे कुचले लोगों की आवाज व उनके मसीहा भी थे। उनके ना रहने से सबसे ज्यादा पसमांदा समाज का नुकसान हुआ हैं। उक्त विचार आल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज प्रदेश अध्यक्ष वसीम राईन ने सट्टी बाजार स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान पदाधिकारियों के बीच व्यक्त किये।

बैठक में श्री राईन ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जनपद आगमन को लेकर रणनीति बनाते हुए चर्चा की। बैठक के दौरान श्री राईन ने आगे कहा कि पसमांदा समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश से पसमांदा समाज के लोग 27 मार्च को बाराबंकी पहुंचकर अपने हितैषी नेता की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल हो। बेनी प्रसाद वर्मा बाराबंकी ही नहीं पूरे देश के प्रिय नेता में से एक थे। गरीब बेसहारा मजदूरों की मदद करने का काम करते थे। मैं बाबू जी की विचारधारा पर चलने की कोशिश करता हूं यही वजह है कि मैं लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहता हूँ। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंच कर नौजवानों की धड़कन, गरीबों मजलूमों, पिछड़ों के रहनुमा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विचारों को सुनने की अपील की। आपको बताते चले कि वसीम राईन आल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश अध्यक्ष हैं। इनके साथ हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर पसमांदा समाज के प्रदेश अध्यक्ष मुस्लिम समुदाय के साथ अखिलेश यादव का पहुंचने से पहले ही भव्य स्वागत करेंगे।

अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677

 

Don`t copy text!