बांगरमऊ उन्नाव। *दबंग युवक ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पड़ोसी को मारी गोली

शादाब अली की रिपोर्ट

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मल्लहपुर चाहलहा निवासी नरेश पुत्र छोटे लाल 40 वर्ष अपने घर से थोड़ी दूर पर ही अपने चाचा के पुत्र शिव कुमार के घर के बाहर बैठा था जिसे अपराधी एवं दबंग पड़ोसी ननकू यादव पुत्र रामजीवन अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर गाली गलौज कर ननकू ने तमंचे से फायर नरेश पर झोंक दिया जिससे गोली उसके सर में जा धसी और वाह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोगों ने बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल उन्नाव रेफर कर दिया। ननकू यादव ने 2006 में 18 मार्च को बांगरमऊ मोहल्ला कटरा निवासी राज किशोर यादव की कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर रानी विद्या मंदिर के सामने अपने तीनों भाइयों एवं पिता व एक सहयोगी के साथ मिलकर हत्या कर दी थी जिसका मुकदमा ननकू यादव पर जूनेल कोर्ट में अभी लंबित है। हलका इंचार्ज से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया ननकू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Don`t copy text!