336 रन भी काफी नहीं, इंग्लैंड ने भारत को 6 विकेट से हराया
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
पुणे । पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए। भारत ने दूसरे एकदिवसीय मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 50 ओवर में 336 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था लेकिन इंग्लैंड ने 43.3 ओवर में 337 रन बनाकर प्रभावशाली जीत हासिल की।इंग्लैंड की ओपनिंग बल्लेबाज जोड़ी जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने ठोस शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 16.3 ओवर में 110 रन का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए। पहला विकेट भी रन आउट के रूप में मिला, जब जेसन रॉय को ऋषभ पंत के थ्रो पर रोहित शर्मा ने रन आउट कर दिया।
जेसन रॉय ने 52 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की सहायता से 55 रन बनाए। इसके बाद दूर-दूर तक विकेट की कोई संभावना नजर नहीं आ रही थी। बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 35.2 ओवर तक 175 रन की साझेदारी करके मैच भारत के हाथ से छीन लिया। बेन स्टोक्स नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए और भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर ऋषभ पंत द्वारा लपक लिए गए। उन्होंने 52 गेंदों में 4 चौके और 10 छक्के की सहायता से 99 रन बनाए। लंबे समय से टिककर खेल रहे जॉनी बेयरस्टो को प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर कप्तान विराट कोहली ने लपका लेकिन उससे पहले जॉनी बेयरस्टो ने 112 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्के की सहायता से शानदार 124 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। जोस बटलर खाता खोले बिना प्रसिद्ध कृष्णा द्वारा बोल्ड कर दिए गए। डेविड मलान 23 गेंदों में एक चौके की सहायता से 16 और लियाम लिविंगस्टोन 21 गेंदों में 1 चौके दो छक्के की सहायता से 27 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने एक और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट लिए।
Related Posts