पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ चलाया अभियान 17 शराब सहित 480 लीटर अवैध शराब बरामद

शिव शंकर बाजपाई संवाददाता बंकी ब्लॉक एसएम न्यूज़24टाइम्स

बाराबंकी। जनपद बाराबंकी में अवैध मदिरा निर्माण एवं बिक्री करन वालों के विरुद्ध चलाये गये अभियान में कुल 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 480 लीटर अवैध शराब बरामद कर लगभग 38 कुन्तल लहन नष्ट किया गया। जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं सन्निकट त्योहारों के दृष्टिगत अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री तथा परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु जनपद में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप जनपद में अवैध शराब के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसीक्रम में 26/27 मार्च को जनपद में कुल 16 अभियोग पंजीकृत कर 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 480 लीटर कच्ची शराब व अवैध शराब भट्ठी बरामद की गई तथा मौके पर लगभग 38 कुन्तल लहन नष्ट किया गया। पकड़े गये अभियुक्तों मंे से रमेश पुत्र गुरू प्रसाद निवासी गढ़ी सतरही थाना हैदरगढ़, नान्हू पुत्र गुरू प्रसाद निवासी गढ़ी सतरही थाना हैदरगढ़, शिवकुमार पुत्र ब्रह्मादीन निषाद निवासी बेहटा थाना दरियाबाद, राकेश पुत्र रामसागर निवासी सालारनपुरवा मजरे असंडा थाना टिकैतनगर, बिगद्दी पुत्र पूर्वीदीन निवासी सालारनपुरवा मजरे असंडा थाना टिकैतनगर, देशीदीन पुत्र स्व. संतू निवासी सालारनपुरवा मजरे असंडा थाना टिकैतनगर, रामू पुत्र कन्धई निवासी भवनियापुर थाना रामसनेहीघाट, रंजीत उर्फ सरोज पुत्र दिनेश रावत निवासी भवनियापुर थाना रामसनेहीघाट, संतोष कुमार पुत्र जगरूप निवासी तुनिहा मजरे मेडुवा थाना रामसनेहीघाट, फन्ने उर्फ नदीम पुत्र मोसीम खॉ निवासी इब्राहिमपुर मजरे बैनोहार थाना कैसरगंज जनपद बहराइच, अमरेश कुमार पुत्र कीढ़ीलाल निवासी बिलौली हजरतपुर थाना फतेहपुर, सुल्तान उर्फ राजकुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी जगसण्डा थाना बड्डूपुर, रामलखन पुत्र बाले निवासी सुलेनीपुर मजरे खिझना थाना बड्डूपुर, गया प्रसाद पुत्र खुशीराम निवासी रामपुरवा मजरे अतहरा थाना घुंघटेर, पुतनी उर्फ विजय बहादुर पुत्र प्यारे लाल निवासी सराय पाण्डेय थाना लोनीकटरा, अमन पुत्र राकेश निवासी सराय पाण्डेय थाना लोनीकटरा, शत्रुहन पुत्र रामपाल निवासी सराय पाण्डेय थाना लोनीकटरा को गिरफ्तार किया।

शिव शंकर बाजपाई संवाददाता बंकी ब्लॉक एसएम न्यूज़24टाइम्स

 

Don`t copy text!