फतेहपुर बाराबंकी। कड़ाके की ठंड में नगरवासियों व राहगीरों की सुविधा हेतु नगर पंचायत द्वारा कई स्थानों पर रैन बसेरा स्थापित किये गये है, वहीं नगर के प्रमुख स्थानों पर अलाव की भी व्यवस्था की गयी है। ठंड से ठिठुरते गरीबो को जल रहे अलावों से काफी राहत मिली है। मालुम हो कि नगर पंचायत फतेहपुर के प्रषासक उपजिलाधिकारी पंकज सिंह के निर्देष पर सफाई नायक आफताब के नेतृत्व में दो दिनों से नगर मे दिन मे दो बार सफाई की जा रही है, वहीं इसके साथ ही लोगो को कूडा निर्धारित स्थान पर ही डालने की हिदायत दी जा रही है। कडाके की ठंड से नगरवासियों को निजात दिलाने के लिये नगर के प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है, जिसमे स्थानीय नागरिक व राहगीर तापते नजर आ रहे है। वहीं नगर के कई स्थानों पर रैन बसैरा स्थापित किया गया है, जिसमे पर्याप्त सुविधाएं मुहैया करायी गयी है। सफाई कर्मियों की टोली सुबह व शाम नगर में सफाई कर रही है। इस सम्बन्ध में एसडीएम पंकज सिंह ने बताया कि ठंड में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिये नगर पंचायत के कर्मचारियों को निर्देषित कर दिया गया है।
मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी
Related Posts