सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रसीद, कई स्टेशनों पर यात्री हो रहे हैं परेशान
नई दिल्ली । अगर ट्रेन से कहीं जाने के लिए स्टेशन पर पहुंच गए हैं, तो बैग सैनिटाइज कराने के लिए अपनी जेब में अलग से पैसे जरूर रख लें। ऐसा इसलिए क्योंकि इस कोरोना महामारी के समय में स्टेशनों पर बैग सैनिटाइज कराने के बदले 10 रुपये प्रति बैग की दर से फीस की वसूली की जा रही है। इस समय सोशल मीडिया पर रेलवे की ओर से वसूली जाने वाली बैग सैनिटाइजिंग फीस वाली रसीद वायरल हो रही है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बुधवार को एक ब्लॉगर अमित मिश्रा ने अपने अकाउंट से मथुरा के रेलवे स्टेशन पर वसूली जा रही बैग सैनिटाइजिंग फीस वाली रसीद की तस्वीर ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है,’मथुरा रेलवे स्टेशन पर हर बैग पर 10 रुपये का चार्ज है।
Related Posts