डीएम व एसपी ने किया मतगणना स्थलों व स्ट्रांगरूम का निरीक्षण मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं का भी लिया जायज़ा

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बहराइच 06 अप्रैल। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से सोमवार को देर शाम जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ विकास खण्ड मुख्यालय नवाबगंज, बलहा व रिसिया क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान केन्द्र, स्ट्रांगरूम तथा मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे जानकारी प्राप्त की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

विकास खण्ड नवाबगंज, बलहा व रिसिया क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने ब्लाक मुख्यालयों सहित स्ट्रांगरूम व मतगणना स्थल के रूप में चिन्हित स्थलों सीमांत स्नातकोत्तर महाविद्यालय रूपईडीहा, कृषि उत्पादन मण्डी समिति नानपारा व रिसिया तथा मतदान केन्द्र उच्च प्राथमिक विद्यालय हाड़ा बसेहरी व गौरा धनौली का निरीक्षण कर परिसर की साफ-सफाई, भवनों की स्थिति, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता इत्यादि का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश। स्ट्रांगरूम व मतगणना स्थल के रूप में चिन्हित स्थलों के निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने सुरक्षा के दृष्टिगत बैरीकेटिंग के माकूल बन्दोबस्त कराये जाने के साथ-साथ आवश्यकतानुसार जाली लगवाये जाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने कोरोना वायरस की महामारी से निपटने हेतु ग्रामवार/मोहल्लावार/वार्डवार गठित निगरानी टीमों को निर्देश दिया कि आमजन को महामारी से निपटने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई, स्वच्छता, सेनेटाइज़ आदि के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोगों पर सतर्क निगाह रखें और लक्षण वाले लोगों की शत-प्रतिशत जाॅच भी कराएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सौरभ गंगवार आईएएस, उप जिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल आईएएस, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डाॅ. जे.बी. यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, अधि. अभियन्ता लोक निर्माण प्रान्तीय खण्ड आर.के. राम, जिला गन्ना अधिकारी शेलेश कुमार मौर्य, बीडीओ नवाबगंज शैलेन्द्र सिंह व रिसिया के रवि शंकर प्रधान सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी अधिकारी मौजूद रहे।रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!