प्रेम प्रसंग बना युवती की हत्या का कारण पुलिस ने किया हत्याकाण्ड का खुलासा

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

मसौली बाराबंकी। चार दिन पूर्व गला रेतकर युवती की हुई हत्या का खुलासा करते हुए मसौली पुलिस ने हत्याभियुक्त मृतका के भाई के साले को आलाकत्ल चाकू के साथ गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है। हत्याभियुक्त ने प्यार में असफल होने पर युवती की हत्या किये जाने का जुर्म स्वीकार किया है। बताते चले कि गत 5 अप्रैल की भोर थाना क्षेत्र के रफीनगर रेलवे स्टेशन के निकट दो रेलवे लाइनों के बीच एक 22 वर्षीय युवती का गला रेता हुआ शव बरामद हुआ था। युवती की शिनाख्त घटनास्थल से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित ग्राम कोटवा निवासी लाल बहादुर यादव पुत्र गनेसी की 22 वर्षीय विवाहिता पुत्री पम्मी के रूप में हुई थी। घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर ही युवती की टूटी हुई चूड़ियां, चप्पल एव दुपट्टा के अलावा चाकू व एक जोड़ी जेंट्स हवाई चप्पल मिले थे। घटना के ही दिन हत्या में किसी अपने निकटतम के होने के शक पर खुलासे में जुटी पुलिस को जानकारी मिली कि मृतका का सगे बड़े भाई के साले से प्रेमप्रसंग था। जो मृतका की शादी हो जाने के बाद भी बराबर भाग जाने का दबाव बना रहा था। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के निर्देश पर हत्या के खुलासे में एसओजी सहित दो पुलिस टीमो को लगाया गया था गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा की टीम ने मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर अथक प्रयास करते हुए विभिन्न साक्ष्यों के जरिये घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा, उपनिरीक्षक धनीराम वर्मा, हेड कॉन्स्टेबल रामनरायन सिंह, फतेह बहादुर वर्मा, कौशलेंद्र सिंह, अनवर आलम ने घटना में संलिप्त अभियुक्त राजकुमार उर्फ कोमल पुत्र मानिकचन्द्र निवासी चन्दनपुरवा थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर स्थित चैपला पुल के निकट सागर इंस्टीट्यूट के पास से गिरफ्तार किया। हत्या अभियुक्त कोमल की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतका का मोबाइल व बाइक को बरामद किया।

 

साथ चलने के लिए मना किया तो की हत्या

हत्या अभियुक्त राजकुमार उर्फ कोमल ने पूंछताछ में बताया कि मेरी बहन की शादी ग्राम कोटवा थाना मसौली निवासी लाल जी पुत्र लालबहादुर के साथ हुई थी। मेरा अक्सर आना-जाना अपनी बहन के यहां रहता था और लगभग 04 वर्षों से मेरा सम्बन्ध बहन की ननद से हो गया था जिससे, मै शादी करना चाहता था। इसकी जानकारी मेरे जीजा लालजी को हो गयी तो उनसे कई बार कहा सुनी हुई जिसके कारण उन्होनें मेरे यहां आना छोड़ दिया। बहन की ननद की शादी 11 दिसम्बर-2020 को थाना सफदरगंज के ग्राम दादरा से हो गयी जिसको लेकर मैनें कई बार उससे भागने के लिए कहा लेकिन वह तैयार नही हुई और उसकी शादी हो गयी। शादी के अगले दिन मैने आत्महत्या करने का प्रयास किया था जिस पर मेरी बहन की ननद ने मेरे पास फोन कर बहुत समझाया था तब मैने उससे बात करने के लिए एक छोटा मोबाइल सिम सहित खरीदकर दिया था। इसी नवरात्रि उसका गौना तय हो गया था जिसको लेकर मै बड़ा परेशान रहता था और कई बार अपने साथ भाग चलने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया तब मैने सोचा कि अगर वो मेरी नही हो सकती तो किसी की नही होगी, इसके बाद एक प्लान बनाया जिसके तहत मंगलवार को मसौली बाजार से एक चाकू खरीदा और रात्रि में बीयर पीने के बाद बहन की ननद को अपने पूर्व में मिलने वाले स्थान रफीनगर रेलवे हाल्ट के पास बुलाया और अपने साथ चलने के लिए कहा तो उसने साथ चलने के लिए मना कर दिया जिस पर मुझे बहुत गुस्सा आया और मैने बातों-बातों में पीछे से गर्दन पर चाकू से वार कर दिया जिससे वो भागने लगी तो पटरियों के बीच में गिर गयी उसके बाद मैनें उसका गला काट दिया। मरने का इत्मीनान करने के बाद कुछ लोगों के आने की आहट होने पर मौके से उसका मोबाइल लेकर भाग गया और उसके बाद चाकू को नहर पुलिया आईटीआई कालेज के पास झाड़ियों में फेंक दिया।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!