सौ वर्ष पुरानी जामा मस्जिद का निर्माण कार्य पूर्ण

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

बाराबंकी। जहांगीराबाद स्थित सौ वर्ष पुरानी जामा मस्जिद का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। डॉ. योगेंद्र समीर यादव और महाराजा एजाज रसूल का निर्माण मे मुख्य योगदान रहा। मस्जिद का शेष भाग जो की मकबरा निर्माण होना था उसको भी पूर्ण कराया गया। जामा मस्जिद लगभग सौ वर्ष पुरानी है, जिसे जिले व जहांगीराबाद की जनता इसका उपयोग सुचारु रूप से कर रही है। इसका संचालन रहमान फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। इसको बना कर तैयार करने में लगभग तीन माह का समय लगा। इस अवसर पर कुरान शरीफ को पढ़ा गया। राजा मोहम्मद जमाल रसूल खान ने क्षेत्रीय जनता को यहां पहुंच कर अपना आशीर्वाद दिया। इस पाक मस्जिद को पूर्ण कराने में उनके वारिस योगेन्द्र समीर यादव, क्षेत्रीय प्रधान राजकुमार यादव एवं रहमान फाउंडेशन के संचालक मास्टर अब्दुल रहमान का विशेष योगदान रहा है। इस दौरान तमाम लोग उपस्थित रहे।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211

 

 

 

Don`t copy text!