कांग्रेस ने 137 न्याय पंचायत प्रभारियों की नियुक्ति

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। गांव की सरकार का चुनाव कांग्रेस पार्टी मजबूती से लड़कर विजय का परचम लहरायेंगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखकर कांग्रेस पार्टी ने जनपद में 137 न्याय पंचायत प्रभारियों की नियुक्ति कर दी हैं। पंचायत के चुनाव में न्याय पंचायत प्रभारी अहम भूमिका निभाकर पार्टी समर्थित प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करेंगे। उक्त आशय की जानकारी कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने देते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते विकास खण्ड हैदरगढ़ में 9, त्रिवेदीगंज में 7, हरख में 8, मसौली में 8 सिद्धौर में 12, बंकी में 9, देवां में 10 फतेहपुर मे 11, निन्दूरा में 9, सूरतगंज में 6, रामनगर में 14, सिरौलीगौसपुर में 7, दरियाबाद में 8, पूरेडलई में 7 तथा बनीकोडर की 9 न्याय पंचायत में न्याय पंचायत प्रभारी नियुक्त किये गये हैं, यह न्याय पंचायत प्रभारी ब्लाॅक कमेटी के कांग्रेस अध्यक्षों तथा बूथ अध्यक्षों के साथ-साथ पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के सीधें सम्पर्क में होंगे जो प्रतिदिन चुनाव में प्रत्याशी की वास्तविक स्थिति से जनपदीय संगठन को अवगत करायेंगे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!