प्रधान-बीडीसी और सदस्य के 10 नामांकन हुए खारिज

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

एटा – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया के दौरान शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई। जांच में में 10 नामांकन निरस्त हुए हैं। उसके अलावा अन्य तहसीलों में ग्राम प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य पद के नामांकन वैद्य पाए गए हैं। जिले में ग्राम पंचायत सदस्य पद के 7265 के सापेक्ष 7102 नामांकन हुए है। इस पद पर 163 पद पर नामांकन नहीं हुए हैं।

जलेसर
एसडीएम एसपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को हुई जांच में पांच नामांकन पत्र निरस्त हुए हैं। उसमें ग्राम प्रधान पद के कुल 686 नामांकन हुए। उसमें से दो निरस्त हुए हैं। उसमें से अब 684 नामांकन पत्र वैद्य पाए गए हैं। इसी प्रकार बीडीसी पद के 471 नामांकन में से तीन निरस्त हुए है। उसके बाद 468 नामांकन वैद्य पाए गए हैं। ब्लॉक अवागढ़
में प्रधान पद पर 651, बीडीसी पद पर 494 और ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 590 नामांकन हुए हैं।

अलीगंज
एसडीएम राजीव पांडेय ने बताया कि ब्लॉक अलीगंज में कोई नामांकन पत्र निरस्त नहीं हुआ है। सभी नामांकन वैद्य पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान के 1162, बीडीसी के 691 और ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 1608 नामांकन पत्र वैद्य पाए गए हैं।

जैथरा ब्लॉक में ग्राम प्रधान के 867, बीडीसी के 468 और ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 1164 नामांकन हुए हैं। उसमें से चार नामांकन पत्र निरस्त हुए हैं। तहसील सदर के एसडीएम अबुल कलाम ने बतया कि तहसील क्षेत्र में ब्लॉक शीतलपुर पर 946, बीडीसी पद पर 583 और ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 1284 नामाकन हुए हैं। ब्लॉक मारहरा में ग्राम प्रधान के 540, बीडीसी के 571 और ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 668 नामांकन हुए हैं। ब्लॉक सकीट में ग्राम प्रधान के 850, बीडीसी के 400 और ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 539 नामांकन हुए हैं। ब्लॉक निधौलीकलां में ग्राम प्रधान पद पर 773, बीडीसी पद पर 725, ग्राम पंचायत सदस्य पद के 700 नामांकन हुए हैं। जिले में ग्राम प्रधान पद के कुल 6433, बीडीसी के 4263 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के 7102 नामांकन हुए हैं।    रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

Don`t copy text!