पंचायत चुनाव में एटा डिपो की 55 बसें जाएंगी

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

एटा – आगामी दिनो में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एटा डिपो की 55 बसें सुरक्षा बल एवं चुनाव कर्मचारियों को इधर से उधर भेजने के कार्य में उपयोग की जाएगी। डीएम ने समय से बसें उपलब्ध कराने को लेकर एआरएम को पत्र जारी किया है।

शुक्रवार को एटा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश यादव ने बताया कि जिला प्रशासन ने कुल 55 रोडवेज बसे की मांग की है। चुनाव कार्य में भेजे जाने से पहले सभी बसों का मैटेनेंश कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि 12 अप्रैल को जाने के बाद बसें 15 से 29 अप्रैल के बीच डिपो में बापस आएगी। चुनाव में काफी बडी संख्या में बसें जाने के बाद सवारियों को बस संबंधी समस्या का समाना करना पड सकता है। इसके अलावा बसों में भीड भी अधिक हो बढ़ सकती है। वर्तमान में प्रति बस 60 सवारियों का औसत बना हुआ है। वहीं बसें जाने के बाद प्रति बस 90 सवारियों का औसत हो सकता है।

Don`t copy text!