एसडीएम ने किया बूथों का निरीक्षण
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बूथों की जांच पड़ताल के साथ ही वहां पर व्याप्त कमियों को दूर कराया जा रहा है।शनिवार को उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र पाल विश्वकर्मा राजस्व निरीक्षक व लेखपालों के साथ ने क्षेत्र के ग्राम चैखंडी परसा सादुल्लाहपुर रामपुर भवानीपुर किशुनदास पुर रामसहाय बरदरी आदि बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें विकासखंड सिरौलीगौसपुर में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा 93 मतदान केंद्र पर 237 बूथ बनाए गए हैं। इस संबंध में एसडीएम सुरेन्द्र पाल विश्वकर्मा ने बताया कि विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर में मतदान के लिए बनाए गए 237 बूथों में से अधिकांश जगहों पर नियमानुसार शौचालय बिजली पानी रैंप आदि आवश्यक व्यवस्थाएं मौजूद है। कुछ जगहों पर मेंटेनेंस की कमी पाई गई है। जिनके दुरुस्तीकरण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी व विकास खण्ड अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489