किसी को मिला पंखा तो किसी को मिला स्कूटर नगर पंचायत बंकी का उपचुनाव!
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
बाराबंकी। बंकी उपचुनाव में चुनावी सिम्बल आवंटित होने के बाद कस्बे में चहलकदमी बढ़ गई है, प्रत्याशियों ने परिक्रमा चालू कर दी है। वहीं मतदाताआंे की चुप्पी से प्रत्याशियों में बेचैनी बढ़ गई है। शहर से सटी नगर पंचायत होने के कारण कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, वह अपने चहेते प्रत्याशी को जिताने के लिए मेल जोल बढ़ा दिया है, वहीं लिंक ढूंढकर अनुनय विनय किया जा रहा है कि हमारे प्रत्याशी का ख्याल रखिये, आपके हर सुख दुख में काम आयेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बंकी के उपचुनाव में चुनाव आयोग द्वारा प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया। जिसके बाद बंकी में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। चेयरमैन पद के प्रत्याशियों ने मतदाताओं के रिझाने के लिए हर तरह के हथकण्डे अपना रहे हैं। मनपसंद चुनाव चिन्ह पाने के लिए प्रत्याशियों ने आवेदन किया था जिसमें कई प्रत्याशियों को उनके मनपसंद चुनाव चिन्ह मिले। वही निर्दलीय प्रत्याशियों में रिंकी सिंह को वृक्ष़, शाहेनूर निजामी को छत का पंखा, संजीव मिश्रा उर्फ संजय को स्कूटर, इरफाना खातून को वायुयान, फजल हक को जीप, अर्चना मिश्रा को हेलीकाप्टर, भवानी सराय को रेल का इंजन, ममता सिंह को रिक्शा, सतीश को फूल और घास। वहीं भारतीय जनता पार्टी के अनूप यादव को कमल का फूल, सपा उम्मीदवार सबीहा इतरत को साइकिल चुनाव चिन्ह प्राप्त हुआ है।
मालूम हो कि बंकी नगर पंचायत का विकास जैसा होना चाहिए था अभी तक नहीं हो सका है, नगर वासी फ्लाईओवर, साफ, सफाई, नाली, खड़ण्जे आदि के निर्माण की बांटजोह रहे हैं। बताते चले कि नगर पंचायत बंकी में चुनाव सरगर्मी तेज होने से बंकी का वातावरण बदल गया है वहीं समर्थकों में उत्साह नजर आ रहा है। चेयरमैन पद के प्रबल दावेदारों ने जनसम्पर्क काफी तेज कर दिया है। वही जनता ने मन बना लिया है कि जो क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लायेगा उसी को वोट देंगे। दूसरी तरफ जनता द्वार पर आने वाले सभी प्रत्याशियों को समर्थन कर रही है। मतदाताओं ने चुप्पी साध ली है, किस निशान को विजयश्री मिलेगी यह तो मतगणना के बाद पता चलेगा।
जनता डालेगी, भ्रष्टाचार की जड़ो में मट्ठा: शाहेनूर निजामी
चेयरमैन पद के प्रबल दावेदार वर्तमान सभासद शाहेनूर निजामी ने बताया कि इस बार जनता भ्रष्टाचार की जड़ों में मट्ठा डालंेगी, जिससे भ्रष्टाचार खत्म होगा और बंकी नगर पंचायत का विकास तीव्र गति से होगा। बंकी का मतदाता अब जागरूक हो चुका है वह किसी के बहकावे में आने वाला नही है। वहीं शपथग्रहण के बाद सबसे पहले नगर पंचायत कार्यालय को पुराने स्थान पर लाया जायेगा और उसका भव्य निर्माण करायेगा ताकि बंकी की जनता को कम दूरी तय करनी पड़े और पंचायत के कार्य आसानी से हो सके।
चेयरमैन बनते ही कस्बे वासियों का सपना करूंगी पूरा: रिंकी सिंह
चेयरमैन पद की निर्दलीय उम्मीदवार रिंकी सिंह ने बताया कि मेरी सास का सपना था कि बंकी को उत्तम नगर पंचायत बनाना, लेकिन वह आज हमारे बीच में नहीं है, इसलिए उनके अधूरे ख्वाबों को पूरा करने के लिए मैं चुनाव मैदान में आई हूं, बंकी के समुचित विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगी और बंकी की जनता की सेवा करूँगी। नगर पंचायत में जो भी अधूरे कार्य रूके हुए हैं जल्द से जल्द उनको पूरा कराकर बंकी का विकास करूंगी।
10 वर्ष पुराना बकाया हाउस टैक्स होगा माफ: इरफाना खातून
चेयरमैन पद की रनर प्रत्याशी इरफाना खातून ने बताया कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए बाजारो मंे लगेंगे सी0सी0टी0वी0 कैमरें तथा बरसात के दौरान जो सीवर लाइन जाम हो जाती है उससे जनता को निजात दिलाई जायेगी और कस्बे की साफ सफाई व सुन्दरीकरण कराया जायेगा इसके अलावा अपने निजी पैसे से कस्बे में गरीब व बेसहारों के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की जायेगी। नगर पंचायत के हाउस टैक्स के बकायेदार जिनका 10 वर्ष पुराना बकाया है उसको माफ किया जायेगा।