दर्जनों होर्डिंग रातों-रात रात्रि लॉकडाउन अवधि में लगाई गई
बाराबंकी । नगर पंचायत बंकी के उपचुनाव में लगी बडी बडी होडिंग प्रशासन के साथ चुनाव आयोग की आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन करके मजाक उड़ाया जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है बंकी कस्बे से लेकर मुख्य बाजार, रेलवे क्रॉसिंग, मंझपुरवा चौराहा, देवा रोड, भेड़हा नाला पर बड़ी-बड़ी हार्डिंग लगी है जो खुलेआम आदर्श चुनाव संहिता का मजाक उड़ा रही हैं ।
मालूम हो कि सार्वजनिक स्थानों पर चुनाव चिन्ह प्रत्याशियों व समथको सहित सामग्री के साथ विशालकाय दर्जनों हार्डिंग लग गई हैं। कस्बे में दर्जनों प्रत्याशी मैदान में हैं किंतु रिंकी सिंह की होर्डिंग मुख्य चौराहों पर सार्वजनिक स्थानों पर लगी है।
इस संबंध में चेयरमैन पद के प्रबल दावेदार शाहेनूर निजामी ने चुनाव आयोग के साथ-साथ जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि नगर पंचायत के उपचुनाव में खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, धनबल के सहारे चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है, रिंकी सिंह व उनके समर्थकों द्वारा रात्रि में लगे लाकडाउन की अवधि में सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग लगाई गई है, जिसको तत्काल हटाया जाए और रिंकी सिंह पर मुकदमा दर्ज करते हुए नामांकन रद्द किया जाए ताकि चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्वक रूप से संपन्न हो सके।
अब देखना है कि जिला प्रशासन आचार संहिता का अनुपालन कराकर मुकदमा दर्ज करेगा या धज्जियां उड़ाने वालों का हौसला बढ़ाएगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा