मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस की सफलता के बाद शराब से भरी एंबुलेंस बरामद
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677
एंबुलेंस बन गई है अनैतिक कार्यों का केंद्र
बाराबंकी जनपद में मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि जैदपुर पुलिस ने ग्राम छंदवल मोड़ अहमदपुर के पास एक एंबुलेंस पकड़ा जिसका पर नंबर दूसरा अंकित किया गया था उसमें भारी मात्रा में हरियाणा की शराब छुपा कर ले जाई जा रही थी। वही जनपद में कई और एंबुलेंस अनैतिक कार्यों में लिप्त हैं पूर्व में भी कस्बा जैदपुर में एक एंबुलेंस से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया था लेकिन थाने पर ही मामला ले देकर सुलटा दिया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसारथाना जैदपुर पुलिस द्वारा छन्दवल मोड़ अहमदपुर के पास से एक एंबुलेन्स नम्बर-UP35AT 5855 जिसका वास्तविक नम्बर-HR55 G 7064 से छोटी/बड़ी 1804 बोतल ब्रांड इम्पीरियल ब्लू व रॉयल स्टेग की बरामद की गयी। मौके से ड्राइवर व अन्य व्यक्ति फरार हो गये जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर प्रयास किया जा रहा है । इस सम्बन्ध में थाना जैदपुर में मु0अ0सं0-147/21 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम एवं 419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया है। ब्रांड इम्पीरियल ब्लू-135 बोतल 750 ML ब्रांड इम्पीरियल ब्लू-600 बोतल 375 ML ब्रांड इम्पीरियल ब्लू-1056 बोतल 180 ML ब्रांड रॉयल स्टेग-13 बोतल 750 ML
गुड वर्क टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी। व0उ0नि0 श्री मदन पाल थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी। उ0नि0 श्री हर्दोष सिंह सेंगर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी। उ0नि0 श्री अशोक सिंह थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी । हे0का0 राजेन्द्र यादव, हे0का0 सूबेदार यादव थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी। का0 शैलेन्द्र सिंह, का0 अंकुर बुटार थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी। का0 रोहित, का0 सचिन थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी। का0 विष्णु कुमार तिवारी, का0पंकज द्विवेदी थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी सम्मिलित रहे।
वहीं जैदपुर पुलिस के धड़ाधड़ गुडवर्क से अपराधियों के हाथ पांव फूले हुए हैं कई तस्करों ने तो बचने के लिए व माननीय कहलाने के लिए चुनाव मैदान में कूदकर सफेदपोश बनने की फिराक में नजर आ रहे हैं
अब्दुल मुईद सिटी-अपराध ब्यूरो। (एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स) 9936900677