शिक्षक अपने ज्ञान का लाभ विद्यार्थियों को दें- मेजर डॉ. एस.पी. सिंह

बहराइच। किसान पी.जी. कॉलेज,बहराइच का गौरवशाली अतीत रहा है।वर्तमान में हमें शिक्षकों की एक नई खेप प्राप्त हुई है। हमें उम्मीद है कि हमारे नवागत शिक्षक अपनी विद्वत्ता और ज्ञान का लाभ हमारे छात्र- छात्राओं को देंगे। इस महाविद्यालय ने अपने विद्वान शिक्षकों के सही मार्गदर्शन से ही अनेक प्रतिभाएं दी हैं जो प्रदेश व देश में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। हम महाविद्यालय की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं कर सकते। 2017 के नैक मूल्यांकन में हमने ए ग्रेड प्राप्त करके डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में अपनी सर्वश्रेष्ठता सिद्ध की है। हमें आगे बढ़ना है इसलिए मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि शिक्षक अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें। किसी प्रकार की ढिलाई ही निश्चित रूप से असहनीय होगी। यह कॉलेज जनपद का सबसे बड़ा उच्च शिक्षा का केंद्र है 1960 में ठाकुर हुकुम सिंह बिसेन ने जिस भावना से प्रेरित होकर इस महाविद्यालय की स्थापना की थी हम सबकी जिम्मेदारी है कि उनके सपने को पूरा करने के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें। यह विचार महाविद्यालय में गृह विज्ञान और चित्रकला परिषद द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव में महाविद्यालय के प्रबंधक मेजर डॉ.एस.पी. सिंह ने व्यक्त किए।

Don`t copy text!