पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी छमा योग्य नही………मौलाना अब्दुल मुस्तफ़ा

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अभद्र व अशोभनीय टिप्पड़ी से मुस्लिम समुदाय आक्रोशित

भेलसर(अयोध्या)पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफ़ा स0 साहब पर अभद्र व अशोभनीय टिप्पड़ी से आक्रोशित मस्लिम समुदाय के प्रतिनिधि मंडल ने मौलाना अब्दुल मुस्तफ़ा के नेतृत्व में सैकड़ो लोगो के हस्ताक्षर युक्त राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम बाराबंकी को सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
काज़ीए शहर रूदौली मौलाना अब्दुल मुस्तफ़ा सिद्दीकी ने कहा कि दिल्ली प्रेस क्लब में यति सरसिंहानन्द सरस्वती ने हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा स0 साहब पर बहुत ही अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी की है जो नाकाबिले बर्दाश्त है।इस टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी आक्रोश है।मुस्लिम समुदाय के तमाम लोगों यहां आकर अपना विरोध दर्ज करवाना था लेकिन कोरोना महामारी/प्रोटोकॉल को देखते हुए उनको वही रोक दिया गया है।उन्होंने कहा किसी भी शख्स को किसी भी धर्म पर इस तरह की टिप्पणी करने का कोई अधिकार नही है यति सरसिंहानन्द सरस्वती पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए जिससे समाज मे अच्छा संदेश जाए और इस तरह की हरकत दोबारा न होने पाए औऱ देश मे अमन चैन कायम रहे।इस मौके पर मौलाना मुफ्ती इश्तियाक क़ादरी,मौलाना अहमद अली,,मौलाना एहतिशामुल हक़ रिज़वी मिस्बाही,मौलाना मो0 सलमान,मौलाना अदनान,मौलाना शाह जेब आदि मौजूद रहे।

Don`t copy text!