पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाश
मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566
बाराबंकी। प्रभारी निरीक्षक असन्द्रा ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर बदमाश को अवैध असलहे के साथ धर दबोचा और मुकदमा दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक असन्द्रा शिवाकांत त्रिपाठी व चैकी इंचार्ज सिद्धौर रुपेन्द्र मिश्रा ने पारा इब्राहिमपुर नहर के पास थाना जैदपुर के ग्राम टिकरा उस्मा निवासी अकरम पुत्र असलम को धर दबोचा। तलाशी के दौरान अकरम के पास से एक अद्द असलहा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये। प्रभारी निरीक्षक ने आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566