लखनऊ महापौर की पुत्रवधू, ओएसडी और स्टाफ कोरोना संक्रमित, महापौर ने खुद को किया आइसोलेट

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8564852662

लखनऊ में तेजी से फैल रहे कोरोना महामारी से महापौर संयुक्ता भाटिया की पुत्रवधू रेशु भाटिया संक्रमित हो गयी, इसके साथ ही महापौर के ओएसडी विनय सिंह सहित महापौर के पीएसओ, दोनों गाड़ियों के ड्राइवर और अर्दली, सहायक रवि जैसवाल और कैम्प कार्यालय में तैनात स्टाफ भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। जिसको देखते हुए एतिहातन कैम्प कार्यालय को बंद कर सैनिटाइज कराया जा रहा है। जिसके चलते महापौर ने एतिहातन स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। हालांकि महापौर की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

महापौर ने कहा पिछली बार की अपेक्षा इस बार कोरोना संक्रमण बहुत ही तीव्र गति से फैल रहा है, उन्होनें शहरवासियों से अपील की है कि इस भीषण संक्रमण काल में यदि बहुत आवशयक न हो तो घर से निकलने से बचे। कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए मास्क और दो गज की दूरी को फिलहाल अपने जीवन का अंग बना लें। नगर निगम और जिला प्रशासन हर संभव व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयास कर रहा है।

Don`t copy text!