एटा में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर की चपेट में आने से आठ वर्षीय बालक की मौत, बाजार बंद

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

एटा जनपद के कस्बा जलेसर के बाजार मंडी जवाहरगंज में ट्रैक्टर की चपेट में आने से आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इससे बाजार बंद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। 

घटनाक्रम के अनुसार ट्रैक्टर शंकरगढ़ की ओर से आ रहा था। मोहल्ला किला निवासी इकरार का पुत्र बिलाल (उम्र आठ साल) अपने दोस्त के साथ साइकिल से बाजार की ओर से जा रहा था। बाजार में भीड़भाड़ होने के चलते उसकी साइकिल डगमगा गई, जिससे बिलाल सड़क पर गिर पड़ा
इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर का पहिया बच्चे के ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना की जानकारी होते ही दुकानदारों ने ट्रैक्टर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चालक ट्रैक्टर भगा ले जाने में सफल हो गया। ट्रैक्टर पास के मोहल्ला सराय का बताया जा रहा है।

मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। हादसे से आक्रोशित लोगों ने बाजार में हंगामा कर दिया। इससे पूरा बाजार बंद हो गया। कोतवाली प्रभारी के पी सिंह एवं एसडीएम एसपी वर्मा के आ जाने पर लोग शांत हुए। मृतक के पिता इकरार ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध तहरीर दी है। इस पर रिपोर्ट दर्ज पुलिस ट्रैक्टर चालक का पता लगा रही है।

Don`t copy text!