पत्रकार लवकुश प्रकरण की जाॅच कर करे समुचित कार्यवाही: डा. आदर्श सिंह स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बाराबंकी। पत्रकारों और जिला प्रशासन के मध्य सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. आदर्श सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सूचना संकुल विषय पर पूर्ण जानकारी ली। बैठक में पत्रकार लवकुश शरण के उत्पीड़न, पत्रकार अर्जुन सिंह के इलाज हेतु शासन से आर्थिक सहायता, पत्रकारों के लिए बसों में आरक्षित सीट, पत्रकारों की सुरक्षा, पत्रकार उत्पीड़न होने की दशा में त्वरित कार्यवाही, पत्रकारों की योग्यता सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी को निर्देश दिया कि पत्रकार लवकुश शरण के मामले पर जाॅच कर समुचित कार्यवाही करें। पत्रकार अर्जुन सिंह के चल रहे किडनी के इलाज हेतु शासन से आर्थिक सहायता दिलाने के विषय पर तत्काल स्टीमेट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, जिससे इलाज हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा सके। उन्होंने पत्रकारों के लिए बसों में आरक्षित सीट पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में पत्रकार के उत्पीड़न सेल का गठन पुलिस विभाग में करने की मांग की गई, जिसमें सीओ स्तर के राजपत्रित अधिकारी को माॅनिटरिंग के लिए नामित करने के लिए कहा गया। इस पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी को कार्यवाही हेतु निर्देश दिये। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, अपर जिलाधिकरी संदीप कुमार गुप्ता, उपनिदेशक सूचना कुमकुम शर्मा, तारिक किदवई, उमाकान्त बाजपेई, फैय्याज हुसैन वारसी सहित जिला सूचना कार्यालय स्टाफ मौजूद रहे।सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी