विक्षिप्त महिला ने नवजात बालिका को दिया जन्म, प्रसूता की मौत चाइल्ड लाइन की टीम ने राजकीय बालगृह में किया दाखिल
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता
बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम चंद सिहाली में बीते बुधवार को मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के प्रसव के बाद प्रसूता की मौत के बाद जन्मी नवजात बालिका को वृहस्पतिवार को चाइल्ड लाइन की टीम व थाना पुलिस द्वारा बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया जहाँ से नवजात को न्यायपीठ के सदस्यों रत्नेश कुमार, सुरेश चंद्र शर्मा व डॉ शशि जायसवाल ने राजकीय बालगृह प्राग नरायन रोड लखनऊ में दाखिल कराने का आदेश दिया और चाइल्ड लाइन टीम की सदस्य जीनत बेबी व अनिल कुमार विकास वर्मा के द्वारा बालगृह में दाखिल करा दिया गया। गौर तलब है कि मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम चंद सिहाली में कई दिनों पहले एक मानसिक विक्षिप्त महिला घूमती पाई गई थी। इस महिला को इसी ग्राम के बुजुर्ग राम चन्दर ने इसे आश्रय दे दिया था। गांव की महिलाओं को जब पता चला कि यह मानसिक विक्षिप्त महिला गर्भवती है तो आशा बहु श्रीमती कुसुमा देवी के सहयोग से इसे टीकाकरण कराया गया। बुधवार की सुबह जब इस विक्षिप्त महिला को प्रसव पीड़ा हुई और गांव में ही एक बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ी और उसे सीएचसी सूरतगंज ले जाया गया जहाँ से हालत नाजुक होने के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया जब तक जिला अस्पताल ले जाया जाय कि प्रसूता की मृत्यु हो गई। जन्म लेने वाली कन्या पूरी तरह स्वस्थ है, शिशु का वजन तीन किलो तीन सौ ग्राम है। अनाथ हुई नवजात कन्या के बारे में थानाध्यक्ष ने चाइल्ड लाइन को फोन कर उसे संरक्षण दिलाने को कहा। आज नवजात कन्या को बाल कल्याण समिति न्यायपीठ ने उसे राजकीय बालगृह में दाखिल करवा दिया।मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता