बाराबंकी। बाराबंकी हाकी द्वारा आयोजित 8वा नसीर-उर-रहमान किदवाई मेमोरियल स्टेट सब-जूनियर हाकी टूर्नामेन्ट का फाइनल मैच विवेक एकेड़मी वाराणसी व करमपुर एकेड़मी के बीच खेला गया। जिसमें विवेक एकेड़मी द्वारा शानदार खेल दिखाते हुयें मैच 2-0 से जीतकर विजेता बनी। पुरस्कार वितरण पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द कुमार सिंह गोप द्वारा विजयी टीम को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। इसके अतिरिक्त कागे्रंस राष्ट्रीय नेता इमरान किदवाई, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत द्वारा रनअप टीम को पुरस्कृत किया गया। खिलाड़ियो को सम्बोधित करते हुये कहा कि बाराबंकी की पहचान के0डी0 सिह बाबू से है। इस सर-जमीन पर हाकी का विशेष योगदान रहा है। इससे पहले सेमी फानइल मैच में करमपुर ने बी0एच0यू वाराणसी तथा विवेक एकेड़मी वाराणसी ने अटगांवा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मेच में विवेक एकेड़मी ने शुरुआती झटका देते हुये खेल के 4वें मिनट में हिमांशू ने मैदानी गोल,13वें मिनट में राहुल ने मैदानी गोल करके अपनी टीम को बढत दिलाते हुये मैच कब्जा जमाया। इस अवसर पर बाराबंकी हाकी अध्यक्ष महबूब-उर-रहमान किदवाई, हाकी सचिव मजहर अजीज खां, चैधरी मेराज, फवाद किदवाई, तैय्यब किदवाई, हुमायू नईम खां, मो0 असलम, दिलीप गुप्ता, चन्दा रानी, नसीम कीर्ति, मौजूद रहे। तथा सलमान कादिर बाराबंकी हाकी का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट
Related Posts