दो दर्जन ग्रामीणों पर हुई शांति भंग की कार्यवाही
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। थाना रामनगर पुलिस ने सोमवार की दोपहर को पंचायत चुनाव के दौरान एक मतदान केन्द्र पर जमकर हंगामा काटने वाले दो दर्जन लोगों को शांति भंग की आशंका में चालान किया जिसको न्यायालय ने गम्भीरता से लेते हुए सभी को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, बीती सोमवार दोपहर को थाना रामनगर क्षेत्र के दतौली गंाव के मतदान केन्द्र पर प्रधान पद के प्रत्याशी के समर्थकों ने एक सेक्टर मजिस्टेªट के साथ बदसलूकी की थी और करीब दो घण्टे तक इन लोगों ने हंगामा काटा था। बाद में किसी तरह से मामला शांत हुआ देर शाम पुलिस ने इस घटना में आरोपी दो दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया और मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने सभी लोगों को 14 दिन के लिये जेल भेज दिया।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489