हादसे में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की मौत, पति भर्ती
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। थाना लोनीकटरा अन्तर्गत मंगलवार सुबह मतदान करवाकर बाइक से अपने पति के साथ घर वापस लौट रही एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि उसका पति गम्भीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं घायल पति को इलाज के लिये सीएचसी त्रिवेदीगंज में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह थाना बड्डूपुर क्षेत्र के ग्राम रहिमामऊ निवासिनी माधुरी देवी जो आंगनबाड़ी कार्यकत्री थी। वह अपने पति अरविन्द के साथ में पंचायत चुनाव का मतदान करवाने के लिये आयी थी। रात ज्यादा हो जाने पर वह वहीं रुक गयी थी। मंगलवार सुबह एक बाइक से दोनो पति पत्नी घर वापस जा रहे थे वहीं मंगलपुर चैराहे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर ही माधुरी की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि उसका पति अरविन्द गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489