बढ़ी ठण्ड, सरकारी अलाव नदारद

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

मसौली बाराबंकी। बीते कई दिनों से मौसम के बदले मिजाज से लोगों की आम दिनचर्या सिमट कर रह गई है। शीतलहर व ठंढ के कहर और हाड़कपा देने वाली बर्फीली हवाओं से लोग घरों में कैद होने को मजबूर है। तहसील प्रशासन की तरफ से अलाव की व्यवस्था न होने से राहगीरो एव मजदूरों को मुश्किल में डाल दिया है। कड़ाके की ठंढ से राहत के जुगत में लोग इधर-उधर भटकने को विवश हैं। बाजार में लोग कूड़ा करकट, गत्ते व टायर जला कर राहत का जुगाड़ कर रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या उन मजदूरों उनके लिए है जो सुबह ही कपकपाती ठण्ड में मजदूरी के लिए शहरों को जाते है जो कंपकपाती ठंड कोढ़ में खाज का कम कर रही है। क्षेत्र की प्रमुख बाजारों में शामिल कस्बा मसौली, बांसा, बड़ागाँव, जकरिया, सफदरगंज, रसौली, उधौली, सआदतगंज, रामपुर कटरा, त्रिलोकपूर सहित अन्य ग्रामीण अंचलों के चैराहों एव सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था न होने से लोग ठिठुरने को मजबूर है। सबसे बड़ी दिक्कत प्रत्येक मंगलवार को मसौली चैराहे के निकट लगने वाली पशु बाजार में दूरदराज गाँवो से पशुओ की खरीद फरोख्त करने वाले लोगो को होती है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सार्वजनिक स्थानों एव प्रमुख बाजारों में अलाव की व्यवस्था की मांग की है।सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!