एसडीएम के बाजार में पहुंचते ही गिरे धड़ाधड़ दुकानों के शटर
एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714
एटा। शहर में मंगलवार को साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करते हुए व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोल लीं। वहीं गांधी मार्केट में मंगल बाजार की फड़ सजा ली। एसडीएम ने लाउडस्पीकर से घोषणा करते हुए सख्ती दिखाई तो दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिर गए।
मंगलवार को शहर के सभी बाजार में साप्ताहिक बंदी निर्धारित है लेकिन शनिवार और रविवार को सप्ताहांत कोरोना कर्फ्यू में दुकानें बंद रहीं। इसे लेकर अधिकांश व्यापारियों में मंगलवार सुबह से ही दुकानें खोल लीं। शादी-सहालग के चलते ग्राहकों की भीड़ भी जुट गई।
भनक लगने पर एसडीएम सदर अबुल कलाम पुलिस बल के साथ पहुंचे और घंटाघर, सुभाष मूर्ति, मैनगंज आदि बाजारों में खुली दुकानों को बंद कराते हुए व्यापारियों को हिदायत दी। हालांकि, उनके जाने के बाद कुछ व्यापारियों ने दुकानों को फिर खोल लिया। खासतौर से मिठाई की सभी दुकानें खुली नजर आईं। उधर, गांधी मार्केट में भी कई लोगों ने फड़ लगाकर कपड़े बेचे।