अयोध्या जिले के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बन्द होने के बाद भी आपको मिलेगा निदान

अयोध्या आप घर बैठे अपने फोन पर जिले के कुछ प्रतिष्ठित प्राइवेट चिकित्सकों से रोग बताकर दवा के विषय में जानकारी ले सकते है

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कुछ प्रमुख चिकित्सक फोन पर आपको दवा बताएंगे। निर्धारित समय पर चिकित्सकों को फोन कर दवा के बारे में जानकारी ली जा सकती है। सर्जन डॉ. हरिओम यादव को दोपहर दो बजे से चार बजे तक फोन नम्बर 9415211285 पर , वरिष्ठ आर्थो सर्जन डॉ. एसएम द्विवेदी को दो से चार बजे के बीच फोन नम्बर 9415039842 पर, नेत्र सर्जन डॉ. संजय पाण्डेय को दो बजे से चार बजे के बीच फोन नम्बर 7408933745 पर,डॉ. अफरोज खान एमडी को दो बजे से चार बजे के बीच फोन नम्बर9415047904 पर, बाल रोग विशेषज्ञ डा. महेश सुरतानी को दो बजे से चार बजे के बीच फोन नम्बर 9415048439, बाल रोग विशेषज्ञ डा. केएन कौशल दो बजे से चार बजे के मध्य फोन नम्बर 9415077055 पर, कार्डियोलॉजिस्ट डा. अरुण कुमार जायसवाल 9415076781 पर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजूषा पाण्डेय तीन बजे से पांच बजे फोन नम्बर 9005184872, डा. मुकेश गौतम एमडी दो बजे से चार बजे के बीच फोन नम्बर9532805234 पर,हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके बनौधा अपरान्ह दो बजे से चार बजे के मध्य 9453218568 पर व डेंटल सर्जन डा. मेंहदी दोपहर दो बजे से चार बजे के मध्य फोन नम्बर 9336034482 पर फोन कर दवाओं की जानकारी ली जा सकती है।

Don`t copy text!