हिलसा मुख्य मार्ग पर डॉ. मानव ने चलाया जागरुकता अभियान ; बिना मास्क बाज़ार आए ग्रामीणों को चेताया

ब्रजेश कुमार जिला नालन्दा बिहार

हिलसा – पटना मुख्य मार्ग पर डाकबंगला के समीप बिना मास्क पहने लोगों को समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने जागरुक करते हुए चेताया तथा मास्क का भी वितरण किया. उन्होंने जागरुकता अभियान के क्रम में बिना मास्क पहने बाज़ार करने आए ग्रामीणों से साफ़ तौर पर कहा कि अगर समय रहते नहीं चेते तो सभी गाँवों की भी भयावह स्थिति हो जाएगी. क़ोविड १९ के नियमों का पालन करते हुए बाज़ार करने आएँ और ख़ुद को सुरक्षित रखते हुए सबको सावधान भी करते रहें. कई मंडियों में घूम – घूम कर राहगीरों से अनुरोध किया गया कि भयंकर महामारी के इस दौर में बिना मास्क घर से भूलकर भी न निकलें तथा समय समय पर साबुन से हाथ को धोते रहें . तेज़ी से बढ़ते संक्रमण के इस दौर में ख़ासकर बच्चों एवं बुजुर्गों पर भी ध्यान देने की अपील की. इस दौरान लोगों को क़ोरोना के ख़तरे के बारे में विस्तार से बताते हुए सामाजिक – शारीरिक दूरी बनाने पर भी बल दिया गया. श्री मानव ने वैसे ग्रामीण महिला – पुरुषों के बीच मास्क का भी निशुल्क वितरण किया जो मास्क नहीं पहने थे. यह अभियान ज़िले के कोने कोने में लगातार चलाया जा रहा है.

Don`t copy text!