तिलक लेकर जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत

बाराबंकी। साईकिल पर सवार होकर तिलक लेकर जा रहे एक बुजुर्ग को सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे साईकिल सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि बुजुर्ग ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र ग्राम पारा निवासी नत्था 75 वर्षीय अपनी साईकिल पर सवार होकर सीतापुर जनपद के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र ग्राम समदा तिलक समारोह में जा रहे थे कि ग्राम चिरैया पुल के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे साईकिल सवार नत्था गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने नत्था को इलाज के लिए ले जा रहे थे कि नत्था ने रास्ते में दम तोड दिया वहीं परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
चले ईंट-गुम्मे, आधा दर्जन घायल
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। चुनावी रंजिश में दो पक्षों में जमकर ईंट गुम्मा लाठी चली आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। मामला थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम शेरअली पुरवा मजरे भवानीपुर ददरौली का है जंहा पर गांव की प्रधानी को लेकर शमशेर व विपिन वर्मा ललतू केशवराम आदि के मध्य चुनाव के बाद हार जीत को लेकर तू तू मैं खूनी संघर्ष में बदल गया देखते देखते दोनों पक्षों की ओर से लात घूंसा ईंट गुम्मा वह लाठी डन्डे जमकर चले एक पक्ष की गुड़िया शमशेर राजवती आदि चोटहिल हुए हैं तो दूसरे पक्ष के विनोद लवकुश विपिन ललतू आदि घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को थाने पर लाकर मजरूबी पत्र बना कर उपचार व चिकित्सीय परीक्षण हेतु सी एच सी सिरौलीगौसपुर लेकर पंहुची जंहा घायलों का उपचार व चिकित्सीय परीक्षण किया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय दयाशंकर सिंह ने बताया है कि चुनावी रंजिश में मारपीट की गई है दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Don`t copy text!