बाराबंकी। नगर पंचायत फतेहपुर में अध्यक्ष पद पर हो रहे उप चुनाव के नामांकन के प्रथम दिन एक भी नामांकन पत्र नही बिका। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। मालुम हो कि फतेहपुर नगर पंचायत के रिक्त अध्यक्ष पद पर घोषित उपचुनाव के दृष्टिगत नामांकन के प्रथम दिन किसी भी प्रत्याषी ने नामांकन पत्र नही खरीदा और न ही कोई दाखिल किया। तहसील में स्थापित किये गये नामांकन कक्ष में अपने निर्धारित समय पर उपस्थित होकर रिटर्निंग आॅफिसर दिन भर बैठे रहे, न तो कोई बिक्री हुई और न ही कोई नामांकन पत्र दाखिल रहे। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। गौरतलब हो कि उपचुनाव की घोषणा होते ही नगर में सम्भावित प्रत्याषियों का जनसम्पर्क तेज हो चुका है। सम्भावित प्रत्याशी अपने समर्थकों की टोली लेकर घर-घर जाकर वोट की अपील करते देखे जा रहे है। इस चुनाव में कई नए चेहरो के भी आगे आने की सम्भावना है, जिससे पूर्व प्रत्याशियों में उहा-पोह मची हुई है।कुलदीप कुमार शर्मा संवाददाता तहसील हैदरगढ़
Related Posts