अलीगंज तहसील में अधिवक्ता, बैनामा लेखक छह दिन नहीं करेंगे काम

एसएम न्यूज़24टाइम्स नेटवर्क उत्तर प्रदेश भारत 9889789714

कोरोना महामारी के चलते अधिवक्ता बैनामा लेखक तथा स्टांप बैंडर

अलीगंज (एटा): कोरोना महामारी के चलते अधिवक्ता, बैनामा लेखक तथा स्टांप बैंडरों ने पुरानी तहसील में छह दिन तक कार्य से विरत रहने का फैसला किया है। ऐसे में तहसील पहुंचने वाले लोगो से सभी इतने दिनों तक परेशान न होने की बात कही है।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष अम्बरीश सिंह राठौर ने बुधवार को आपात बैठक बुलाई। जिसमें अधिवक्ता बैनामा लेखक तथा स्टांप बैंडरों ने भाग लिया। बैठक में अधिकाश लोगों ने दस दिन तक पुरानी तहसील में काम न करने की मांग की। जिस पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बरीश सिंह राठौर ने 29 अप्रैल से 4 मई मंगलवार तक छह दिन कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। उन्होंने सभी से कहा कि कोरोना संक्रमण चरम पर पहुंचता जा रहा है। ऐसे में सभी लोग घरों में रहकर सुरक्षित रहें। बैठक में ओमहरी सक्सेना एडवोकेट, प्रमोद मिश्रा, रामेन्द्र पाल पाण्डेय, मुकेश सक्सेना, प्रमोद सक्सेना, विनोद सक्सेना, वेद प्रकाश यादव, संतोष यादव, मेघ सिंह शाक्य आदि के अलावा बैनामा लेखक संघ के जितेन्द्र नाथ सक्सेना, सुनील सक्सेना, रामवीर पाल, अरविन्द गुप्ता, विश्वजीत सिंह, राजीव चौहान, गुडडू सक्सेना और स्टांप बैंडर मौजूद रहे

Don`t copy text!